Pages

Monday, 10 April 2017

Computer के Files तथा Folders को Lock कैसे करें ? अब अपने पर्सनल कंप्यूटर में अपनी फाइल हाईड करे इन आसान स्टेप्स से

हम सभी अपने प्रतिदिन के कार्य में Computer का उपयोग करते हैं. अब इस आधुनिक युग में तो इसका उपयोग हर क्षेत्र में हो रहा है. लेकिन जैसे-जैसे इसका विकास हो रहा है, साथ में कुछ ऐसे भी तकनीक का विकास हो रहा है जिससे आपके Computer के सारे डाटा को हैक किया जा सकता है और आपके कीमती Files And Folder का गलत फायदा उठाया जा सकता है. ऐसे में जरुरी है कि इसके सुरक्षा के लिए कुछ उपाय किये जाये और ऐसा हम अपने Computer के Files And Folder को Lock कर के कर सकते हैं. इससे न सिर्फ हमारे डाटा Hacker से बचे रहेंगे वल्कि हम अपने पर्सनल लाइफ को और Secure कर सकते हैं


आपको महज अपनी सभी अहम फाइल्स और फोल्डर्स को किसी भी एक ड्राइव में सेव करना है और इसके बाद निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है।


विंडो 8/10 में ड्राइव को कैसे करें हाइड:

  • आपको सबसे पहले डिस्क मैनेजमेंट पर जाना होगा। इसके लिए आपको My Computer पर राइट क्लिक करना है। इसके बाद जो भी ऑप्शन आएंगे उसमें Manage को क्लिक करें। आपके पास कुछ ऐसी विंडो ओपन होगी।
  • इसके बाद लेफ्ट साइड में जो ऑप्शन आ रहे होंगे उसमें से Storage पर डबल क्लिक करना है।
  • फिर आपको Disk Management Snap-in पर डबल क्लिक करना है।
  • अब आपको कंप्यूटर की सारी ड्राइव दिखाई देंगी। जिस भी ड्राइव को आप हाइड करना चाहते हैं उस पर राइट क्लिक करें।
  • इसके बाद जो ऑप्शन आएंगे उसमें से Change Letter and Paths पर क्लिक करे Remove बटन पर टैप करें।
  • अगर आपसे कंफर्मेशन के लिए पूछा जाए तो आप Yes पर क्लिक कर दें। आपकी Drive Hide हो जाएगी।

  • ग्रुप पॉलिसी के जरिए ड्राइव को कैसे करें हाइड:
  • इसके लिए Window Key+R करें और gpedit.msc टाइप का एंटर प्रेस करें। इसके बाद User 
  • Configuration/Administrative Templates/Windows Components/File 
  • Explorer इन सेटिंग्स को फॉलो करें।
  • इसके बाद Hide these specified drives in My Computer पर डबल टैप करें और 
  • इसे Enable कर दें।
  • जो ड्रॉप डाउन मेन्यू आएगा उसमें जो ड्राइव हाइड करनी है उसे सेलेक्ट करें।

Thursday, 30 March 2017

इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके – Make Money Online 1Dollar per Click


यदि आज तक आप इंटरनेट में ईमेल, फेस्बूक, टिवीटर व अन्य वैबसाइटस का इस्तेमाल सिर्फ अपने मनोरन्जन व टाइम पास के लिए करते थे तो मैं आज आप को Make Money Online का तरीका बताने जारहा हूँ, आप को इंटरनेट पर उतना ही टाइम बिताना होगा जितना आप अभी भी बिताते हैं फर्क सिर्फ इतना होगा की पहले आप सिर्फ अपना मनोरंजन ही करते थे मगर अब आप मनोरंजन के साथ – साथ पैसा भी कमाएंगे और आप का ज्ञान भी बढेगा  इसके लिए आप को जिस भी चीज में रुचि है या आप को जिस भी चीज का ज्ञान है उसे लोगो तक पहुचना  होगा जोकि एक इन्टरनेट  के द्वारा ही संभव है और उसी  से आप पैसे भी कमाओगे। तो जानते है की  इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका । अगर आप पढ़ने-लिखने के शौकीन हैं, तो आप अपने इंटरनेट  के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं।



How to Make Money Online 

आजकल जिंदगी ऑनलाइन (Online) हो गयी है और इन्टरनेट के कारण जितनी तेजी से लोगों के जीवन में बदलाव आया है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ| इन्टरनेट के कारण बिज़नेस (Business) करने के तरीके बदल गए है और आज इन्टरनेट (Internet) का उपयोग करके clixsense के द्वारा लोगों की जिंदगी आसान बना रहें है|



भारत और पूरे विश्व में इन्टरनेट उपभोक्ताओं (Internet Users) की संख्या तेजी से बढ़ रही है| इस कारण इन्टरनेट का उपयोग करके Online पैसा /रू.  कमाने  की इतनी असीम संभावनाएं है जिनकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते|  


आज ही स्टार्ट कर कमाए लाखो - Click Here

                                                                    Extra Bonus For Joining Here