Digital Payment के लिए अब आपको एक और आसान विकल्प मिल गया है अब आप QR कोड के जरिए Digital Payment कर सकते हैं। सोमवार को भारतीय रिज़र्वे बैंक के डिप्टी गवर्नर ने नए कोड को लांच किया इसे National Payments Corporation of India, Mastercard और Visa द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।
यह भारत में अपनी तरह का सबसे प्रथम प्रयास है, जिसमें कई प्रकार के पेमेंट के लिए एक ही QR कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है यानि कि अब Paytm, MobiKwik या फिर Payzap जैसे अलग अलग मोबाइल वॉलेट
के लिए अलग अलग QR कोड स्कैन करने की जरूरत नहीं है। एक ही कोड आपका काम हल कर देगा।
फायदा - मौजूदा समय में हम जिस मोबाइल वॉलेट से पेमेंट करना चाहते हैं, दुकानदार से उसी कंपनी का QR कोड मांगना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा नये कोड के लिए दुकानदारों को अपने मौजूदा क्यूआर कोड में किसी तरह के बदलाव करने की जरुरत नहीं होगा, सारा काम बैकएंड पर हो सकता है यही नहीं नए QRकोड को दुनिया के दूसरे देशों में आसानी से लागू किया जा सकता है
क्यूआर कोड आधारित भुगतान व्यवस्था को काफी सुरक्षित माना जाता है, साथ ही किफायती भी है। इसमें पिन या कोई दूसरी व्यक्तिगत जानकारी बताने की जरुरत नहीं होती। नए QR कोड को जो बैंक लागू करने के लिए तैयार है उनमें भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, सिटी यूनियन बैंक, डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक, करूर वैश्य बैंक, आरबीएल बैंक, विजया बैंक और यस बैंक शामिल हैं।
भीम एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
भीम एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे


No comments :
Post a Comment