Pages

Wednesday, 15 February 2017

जाने अपने एटीएम कार्ड के बारे में हिंदी में


आप एटीएम कार्ड के बारे में जानते ही होगे आज हम आपको एटीएम के बारे में कुछ जानकारी और दे रहे है



आपको पता है की एटीएम पर 16 डिजिट का नम्बर लिखा होता है इसके बारे में वे लोग अधिक जानते है जो नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है आज आपको एटीएम कार्ड पर छपे 16 डिजिट के नम्बर का क्या अर्थ है उसका रहस्य बताएँगे


एटीएम कार्ड के 16 अंको में पहली डिजिट का मतलब है की जिसने आपका कार्ड जारी किया है इस अंक को मेजर इंडस्ट्री अदेन्तिफ़िएर भी कहते है
MII-Major Industry Identifier



हम आपको इनके प्रकार बता रहे है -
0 - एयरलाइन
1 - एयरलाइन्स और अन्य इंडस्ट्री
3 - ट्रेवल और intertainment (अमेरिकन एक्सप्रेस या फ़ूड क्लब )
4 - बैंकिंग और फाइनेंस (वीजा)
5 - बैंकिंग और फाइनेंस (मास्टर कार्ड )
6 - बैंकिंग और merchandising
7 - पेट्रोलियम
8 - टेलिकम्यूनिकेशन्स और अन्य इंडस्ट्री
9 - नेशनल assignment
अगली 9 डिजिट आपके बैंक अकाउंट नंबर से लिंक होती है लेकिन यह पूर्ण रूप से बैंक अकाउंट नंबर नही होता है आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड का आखिरी नंबर चेक डिजिट नंबर होता है इससे यह पता चलता है की आपका कार्ड वैध है या नही
इसके अलावा कार्ड पर उसकी वैधता की तारीख लिखी होती है साथ में कार्ड होल्डर का मान भी दर्ज होता है



No comments :

Post a Comment