Pages

Sunday, 26 February 2017

आप अपने स्मार्टफ़ोन का पैटर्न लॉक या पिन भूल जाएं तो फिर क्या करे?

अभी तक फिंगरप्रिंट Password सभी स्मार्टफोन में नहीं हैं आप पासवर्ड, पिन या पैटर्न लॉक भूल जाएं तो आपके पास स्मार्टफ़ोन को फैक्ट्री रिसेट करने का एक विकल्प होता है






Factory Reset का फायदा ये होता है कि अगर आपको डेटा से ज़्यादा अपने स्मार्टफ़ोन की चिंता है, तो इसका इस्तेमाल तुरंत काम करता है लेकिन उससे स्मार्टफ़ोन पर स्टोर किया पूरा Data बेकार हो जाएगा लेकिन इस समस्या को सुलझाने के और भी तरीके हो सकते हैं
Password भूल जाने की स्थिति में Android Device Manager आपके काम आएगा. स्मार्टफ़ोन पर अगर आपने गूगल अकाउंट लॉग इन किया हुआ है तो उसकी मदद से आप अपने एंड्राइड डिवाइस को मैनेज कर सकते हैं
Android Device Manager डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे 


सबसे पहले स्क्रीन पर दिख रहे 'Lock' बटन को क्लिक कीजिये, जिसके बाद आपको New Password देने का विकल्प दिखाई देगा. बस उसे Tap  कीजिये और फिर करीब पांच मिनट में आपका काम हो जाएगा
अगर आप पैटर्न लॉक इस्तेमाल करते हैं तो एंड्राइड डिवाइस में 'Forgot Pattern' का एक विकल्प होता है. पांच बार अगर आपने गलत पैटर्न इस्तेमाल किया तो स्क्रीन पर 'Try in 30 Minute' लिखा दिखाई देगा.
इस समय नीचे 'फॉरगॉट पैटर्न' लिखा भी दिखाई देगा. उसको क्लिक कीजिये और फिर आपको अपने गूगल अकाउंट के डिटेल को एंटर करना पड़ेगा. आपके पैटर्न लॉक के बारे में गूगल से आपको कभी भी ईमेल नहीं आएगा
Safe Mode में स्मार्टफ़ोन को बूट करने से भी आप लॉक हो गए स्क्रीन का हल निकाल सकते हैं. ये तब सबसे बढ़िया काम करता है जब आपने स्क्रीन को लॉक करने के लिए कोई ऐप डाउनलोड किया हो.
एंड्राइड के ज़्यादातर स्मार्टफोन को आप Safe Mode में बूट कर सकते हैं. जब आप स्क्रीन पर ऑन-ऑफ करने के लिए बटन दबाएंगे तो स्क्रीन पर ये सवाल होगा कि क्या आप स्मार्टफोन को सेफ मोड में बूट करना चाहते हैं? ओके करते ही ये सेफ मोड में बूट हो जाएगा



उसके बाद स्क्रीन को लॉक करने वाला ऐप थोड़ी देर के लिए डिसएबल हो जाता है. उसे एक बार अनइंस्टॉल कर दीजिये और स्मार्टफोन को फिर से ऑफ करके ऑन कर दीजिये.
सैमसंग स्मार्टफोन में 'फाइंड माई मोबाइल' नाम की सर्विस होती है. अगर आपने सैमसंग अकाउंट सेटअप किया हुआ है तो आपको किसी ब्राउज़र से उस पर लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के बाद बाईं तरफ 'लॉक माई स्क्रीन' दिखाई देगा
यहाँ पर आपको नया पिन एंटर करना होगा और उसके बाद 'लॉक' पर क्लिक करना होगा. अगले दो-तीन मिनट में आपकी स्क्रीन का पासवर्ड बदल जाएगा और आप अपने डिवाइस पर काम कर सकेंगे. लेकिन अगर आपने सैमसंग अकाउंट नहीं बनाया है तो ये काम नहीं करेगा

No comments :

Post a Comment