VIRUS – जिस तरह से computer के लिए भी डिजाईन किये गये वो software जो computer के काम को प्रभावित करते है और उसे computer की गतिविधि को गलत तरीके से प्रभावित करने के लिए बनाया गया होता है जो computer के काम को बाधित करता है उसे हम virus कहते है यह भी बाकि softwares की तरह होता है ,यह एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो खुद को कॉपी करता है और उसी के जरिये एक से दूसरे computer में फ़ैल जाता है malware और virus दोनों अलग अलग चीज़ होते है malware एक term है जो virus के प्रकार को define करती है malware का मतलब है malicious software अर्थात वो कोई भी software या प्रोग्राम जो आपके computer या उसकी सुरक्षा को नुकसान पहुंचा सकता है वो malicious software की श्रेणी में आता है और इसमें कई तरह के प्रोग्राम आते है
virus को रोकने के लिए आपके computer में antivirus होना आवश्यक है लेकिन अगर आप अधिक इन्टरनेट इस्तेमाल करते है तो किसी भी antivirus का paid version इस्तेमाल करें ऐसे में कोई भी नया virus आता है तो आपको उसके लिए update मिल जाती है जिसके जरिये आप बड़ी आसानी से अपने computer की सुरक्षा कर सकते है लेकिन अगर आप इन्टरनेट का अधिक इस्तेमाल नहीं करते है तो कोई भी free version डाउनलोड कर सकते है
कैसे रोके
popular antiviruses के बारे में नीचे लिंक दिए गये है जिन पर जाकर आप इस बारे में अधिक जानकारी भी प्राप्त कर सकते है
- AVG
- AVIRA
- AVAST

No comments :
Post a Comment