Pages

Thursday, 16 March 2017

यदि आप इन्टरनेट अधिक इस्तेमाल करते है तो अवश्य पढ़े - इन्टरनेट के फायदे और नुकशान

इंटरनेट आधुनिक और उच्च तकनीकी विज्ञान का आविष्कार है। ये किसी के भी द्वारा दुनिया के किसी भी कोने से जानकारी प्राप्त करने की आश्चर्यजनक सुविधा उपलब्ध कराता है।लोगों की सफलता में आज इंटरनेट का बड़ा हाथ है।

नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क है इंटरनेट, जिसका इस्तेमाल कर हम लोग दुनिया के किसी भी कोने से मौजूद कोई भी जानकारी पता कर सकते है। दूरसंचार लाइन और मौड्यूलेट्-डीमौड्यूलेट् के माध्यम से इसकी पहुँच कहीं भी हो सकती है साथ ही ये हमारे कम्प्यूटर में एनालॉग सिग्नल को डीजीटल सिग्नल में परिवर्तित कर भेजता है।



 इन्टरनेट के फायदे -
                                    ये विद्यार्थी, व्यापारी, सरकारी एजेंसी, शोध संस्थान आदि के लिये बहुत फायदेमंद है। इससे विद्यार्थी अपने पढ़ाई से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते थे, व्यापारी एक जगह से ही अपनी गतिविधियों को अंजाम दे सकता है, इससे सरकारी एजेंसी अपने काम को समय पर पूरा कर सकती है तथा शोध संस्थान और शोध करने के साथ ही उत्कृष्ट परिणाम दे सकती है।
मेट्रों, रेलवे, व्यापारिक उद्योग, दुकान, स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, एनजीओ, विश्वविद्यालय, कार्यालय (सरकारी तथ गैर-सरकारी) में हर डाटा को कंप्यूरीकृत करके बड़े स्तर पर कागज और कागजी कार्यों से बचा जा सकता है। इसके माध्यम से एक जगह से पूरे विश्व के बारे में समय-समय पर खबर जाना जा सकता है। ढ़ेर सारी जानकारीयों को जमा करने में ये बहुत दक्ष और प्रभावकारी है चाहे वो किसी भी विषय से संदर्भित हो चंद सेकेंड में ही उपलब्ध हो जाएगा। ये शिक्षा, यात्रा, और व्यापार में बहुत उपयोगी है। इसके द्वारा ऑनलाइन पब्लिक लाइब्रेरी, टेक्स्टबुक, तथा संबंद्ध विषयों तक पहुँच आसान हुई है।
कोई भी विडियों कॉनप्रेंसिंग, कॉलिंग, स्काईप या दूसरे तरीकों से अपनी जगह पर रह कर ही बैठक का हिस्सा बन सकता है। इंटरनेट हमें कई तरीकों से फायदा पहुँचाता है जैसे ऑनलाइन स्कूल, कॉलेज, या विश्वविद्यालयों में दाखिला दिलाने में, व्यापारिक और बैंकिंग लेन-देन में, शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति में, ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने में, बिल जमा करने आदि में मदद करता है।


 इन्टरनेट के नुकशान -
                                     जहाँ एक ओर स्कूली स्तर पर इंटरनेट बदलते जमाने की जरूरत बन गया है, वहीं दूसरी ओर इसके उपयोग से बच्चों में कैंसर जैसी घातक बीमारी की आशंका बढ़ गई है।
शोध में पता चला है कि इंटरनेट के इस्तेमाल से होने वाले विकिरण से मोबाइल की अपेक्षा तीन गुना अधिक कैंसर की आशंका बढ़ जाती है।
 इंटरनेट से होने वाली विकिरण का प्रक्रिया युवाओं की अपेक्षा बच्चों पर जल्दी प्रभाव डालती है। ऐसा इसलिए है कि बच्चों का आंतरिक विकास हो ही रहा होता हैइंटरनेट से होने वाला विकिरण माइक्रोवेव ओवन जैसे उपकरणों की अपेक्षा अधिक हानिकारक होता है।  

No comments :

Post a Comment