Pages

Friday, 24 March 2017

Buy Second Hand Smartphone Guide हिंदी में

अगर आप सेकंड हैंड स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। कई बार अच्छे यूज़्ड गैजट्स पर शानदार डील्स मिल जाती हैं। फिर भी सावधान रहना जरूरी है, ताकि बाद में कोई समस्या न हो।



बिल, बॉक्स और अक्सेसरीज़ मांगें

बिल लेना इसलिए जरूरी है, क्योंकि इससे आपको पता चल जाएगा कि आपको चोरी का स्मार्टफोन नहीं बेचा जा रहा। अगर आपको भविष्य में इसे दोबारा बेचना हो या फिर रिप्लेस करना हो, तब भी यह बिल आपके काम आएगा। बॉक्स से आप IMEI नंबर भी वेरिफाई कर सकते हैं। अगर सेलर आपको अक्सेसरीज़ नहीं दे रहा है तो आप कीमत और कम करवा सकते हैं।

RAM कम से कम 2GB होनी चाहिए

10000 रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन्स ( जैसे कि लेनोवो A7000, शाआमी रेमडी नोट 4G, यू यूरेका) में भी अब 2 जीबी रैम कॉमन हो गई है। इसलिए जरूरी है कि सेकंड हैंड फोन में कम से कम 2जीबी रैम हो। प्रोसेसर भी चेक कीजिए। एक साल से पुराने मीडियाटेक प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रहती। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन चिप वाले स्मार्टफोन खरीदने की कोशिश कीजिए। इंटेल वाले स्मार्टफोन भी अच्छे होते हैं, मगर वे बैटरी पर असर डालते हैं।



कहीं चोरी का न हो

कई बार कुछ लोग चोरी के स्मार्टफोन्स को बेच देते हैं। अगर आपको ऐसा कोई शक हो तो बिल के साथ बॉक्स जरूर मांगें। चोरी के स्मार्टफोन्स के साथ बॉक्स होने की संभावनाएं बहुत ही कम होती हैं। बॉक्स में लिखे IMEI नंबर को अपने स्मार्टफोन पर *#06# डायल करके दिखने वाले नंबर से मिलाएं। न मिले तो समझ लीजिए कि मामला गड़बड़ है। साथ ही IMEIdetective.com जैसी वेबसाइट्स पर यह नंबर डालकर चेक कीजिए कि कहीं किसी ने अपने चोरी हुए फोन को ट्रैकिंग के लिए इस साइट पर तो नहीं डाला।

हार्डवेयर को ध्यान से चेक करें

स्मार्टफोन की बॉडी को ध्यान से चेक करें। देखें कि यहीं यह टूटा हुआ तो नहीं। अपने साथ एक लैपटॉप और यूएसबी केबल जरूर लेकर आएं। देखें कि यह सही से चार्ज हो रहा है या नहीं और फाइल्स सही से ट्रांसफर हो रही हैं या नहीं। अपना सिमकार्ड भी डालकर देखें कि नेटवर्क सही से काम कर रहा है या नहीं। इंटरनेट चलाकर देखें और कुछ ऐप्स भी रन करें। देखें कि कहीं कोई समस्या तो नहीं है।

फेसबुक पर खरीदने की कोशिश करें

चीज़ें खरीदने और बेचने के लिए फेसबुक शानदार जगह बन गई है। इससे आप सेलर की प्रोफाइल देख सकते हैं। कई सारे पेज और ग्रुप हैं, जहां पर चीज़ें बेचीं और खरीदी जाती हैं। देखिए कि एक ही जैसे स्मार्टफोन को कोई और किस दाम पर बेच रहा है। बेस्ट डील का चुनाव आप इस तरीके से कर सकते हैं। अगलर कोई सेलर खराब प्रॉडक्ट बेच रहा है तो आप बाकी लोगों को भी आगाह कर सकते हैं।

वॉरन्टी चेक करें

कई बार लोग नया स्मार्टफोन ले लेते हैं और पुराने फोन को बेच देते हैं। ऐसे में कई बार पुराने स्मार्टफोन अभी वॉरन्टी में होते हैं। इसका मतलब है कि आपके लिए ऐसे फोन को खरीदना फायदे का सौदा है। किसी तरह की दिक्कत आने पर आप उसे ऑफिशल सर्विस सेंटर ले जा सकते हैं।

PayPal जैसी साइट्स से पे करें

ईबे जैसी साइट्स आपको पेपाल के जरिए पेमेंट करने का ऑप्शन देती हैं। अगर आप किसी वजह से खरीदे गए स्मार्टफोन को लौटाते हैं तो आपको इस जरिए पैसा आसानी से वापस मिल जाएगा।

No comments :

Post a Comment