क्या आप EPF अकाउंट के बारे में जानते है
सरकारी या प्राइवेट नौकरी , सभी एम्पलाई का fix amount प्रॉविडेंट फंड (PF)
जमा होता है।
अलग-अलग सैलरी के हिसाब से ये detect होता है। सैलरी से कितना PF कट रहा है इसकी
डिटेल सैलरी स्लिप में भी होती है। वैसे, PF में कितना बैलेंस जमा हो चुका है इसे एक ऐप की
मदद से पता किया जा सकता है। हम यहां उस ऐप और बैलेंस चेक करने के आसान स्टेप बता रहे
हैं।
- सबसे पहले User को गूगल प्ले स्टोर से m-epf App Download कर install करे app download करने लिए क्लिक करे
- अब App को open करके पहले Option MEMBER पर क्लिक करे
- यहाँ पर दो Option आते है इसमें Balance / Passbook पर टैप करे
- अब अपना UAN Number और Registered मोबाइल नम्बर डालकर Submit करे
- आपके PF अकाउंट में कितना Balance है इसकी जानकारी आ जाएगी

No comments :
Post a Comment