Pages

Monday, 20 March 2017

गूगल यूँ खोलेगा ब्लॉक वेबसाइट

आपके वर्कप्लेस में कोई वेबसाइट ब्लॉक है लेकिन आप उसे देखना चाहते है और आप उसे देख नही पाते तो बहुत ही मायूस होते है लेकिन अब यह पॉसिबल हो गया है आज हम आपको उसी तरीके से अवगत करा रहे है
इसके लिए आपको प्रोक्सी टूल या प्रोक्सी सर्वर की जरुरत होगी यदि आप किसी प्रोक्सी का इस्तेमाल नही करना चाहते तो गूगल आपकी हेल्प कर सकता है आप गूगल ट्रांसलेट से अपनी पसंद का कोई भी वेब पेज खोल सकते है बस कुछ बातों का ध्यान रखिये



गूगल यूँ खोलेगा ब्लॉक वेबसाइट - इसके लिए नीचे दिए गये स्टेप्स फॉलो करे
१. आप सबसे पहले यह वेबसाइट ओपन करे

http://goo.gl/EzQJXM Click Here to Open

२.यहाँ आप बायें ओर के बॉक्स में वह वेबसाइट कॉपी कर पेस्ट कीजिये जिसे आप देखना चाहते है

३. यहाँ आप उपर दिए गये विकल्पों में से कोई भी भाषा चुनिए लेकिन ज्ञान दे यहाँ पर मूल भाषा सेलेक्ट न करे यदि वेबसाइट इंग्लिश में है तो आप इंग्लिश के अलावा कोई भी भाषा का चयन कर सकते है

४. अब दायें ओर भाषा चुनने के विकल्प पर आइये और यहाँ वेबसाइट की मूल भाषा सेलेक्ट कीजिये

५. ट्रांसलेट बटन पर क्लिक करते ही ब्लॉक वेबसाइट ओपन हो जाएगी अर्थात वेबसाइट के सभी चित्र और पूरी formatting के साथ नजर आने लगेगा
यह है ब्लाक वेबसाइट ओपन करने का तरीका इसके अलावा कुछ अन्य तरीके है जैसे Google Mobilizer और Google Modules का भी इस्तेमाल कर सकते है बस आपको कुछ तकनिकी ज्ञान होना जरुरी है


-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
हमारे Facebook Page को Like जरुर करे अधिक जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट को भी Visit करे
वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे - freejobcart.blogspot.in 

No comments :

Post a Comment