एंड्राइड (Android) स्मार्टफोन में एप्प्स (Apps) का धीमा होना एक बात है। जब कोई एप्प धीमा हो जाता है, तो हम फिर उस एप्प का उपयोग नहीं कर पाते। और यह हमारे लिए बार-बार समस्याएं उत्पन्न करता है। एप्प धीमा होना कई कारणों से हो सकती है : पहलI कारण यह हो सकता है कि आपने जो एप्लीकेशन डाउनलोड किया है वह आपके एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के संगत (compatible) नहीं है और दूसरा कारण यह हो सकता है कि आपने एप्प की सेटिंग गलत कर दी है, जिसकारण स्मार्ट फ़ोन लगातार धीमा हो रहा है और एप्प क्रेश होने के कारण आप उसे ठीक नहीं कर सकते। यदि आप इस समस्या से परेशान हैं तो यहाँ मैं आपको कुछ उपाय बताने जा रहा हूँ जिनकी सहायता से आप इस समस्या का समाधान कर सकते हो।पीसी से कनेक्ट न होना -
App - Airdroid
इमेज गैलरी धीमे लोड होना -
App - QuickPicgallery
कम इंटरनल स्टोरेज होना -
App - App2SD
धीमा फोन होना -
App - Clean master
Free Swift Locker
बैटरी ख़त्म हो जाना -
App - DU Battery Saver
Battery Doctor
स्टोरेज गायब होना -
App - DiskUsage
Customer Care Number And Customer Care App
App - Aino
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
हमारे Facebook Page को Like जरुर करे अधिक जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट को भी Visit करे
वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे - freejobcart.blogspot.in

No comments :
Post a Comment